अल्टो कार में पकड़ा 98 किलो अवैध डोडा पोस्त,एक गिरफ्तार

  • पुलिस की 24 घंटे की नाकाबंदी
  • 1359 संदिग्ध व्यक्तियों की राजकोप ऐप से फोटो का मिलान किया
  • 3386 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग

जोधपुर,अल्टो कार में पकड़ा 98 किलो अवैध डोडा पोस्त,एक गिरफ्तार।स्वाधीनता दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्ररेट में अब पुलिस की तरफ स 24 घंटे नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इस कड़ी में एसीपी बोरानाडा के नेतृत्व में गठित टीम ने एक अल्टो कार को पकड़ा और 98 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से नाकाबंदी में 1359 संदिग्ध व्यक्तियों की राजकोप ऐप से फोटो का मिलान किया गया। छह पारियों में पुलिस की टीमों को लगाया गया।

यह भी पढ़ें – दलित महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल,पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी की तलाश

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा नरेन्द्र सिंह देवड़ा के सुपरविजन में झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी द्वारा 10 अगस्त की शाम चार बजे से 11 अगस्त की शाम चार बजे तक 24घण्टे की नाकाबन्दी करवाई गई। तब जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर एक अल्टो कार डोली कलां से फींच जा रही जिसमें से कुल 98 किलो मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।आरंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह डोडा पोस्त डोली कल्याणपुर निवासी रमेश विश्रोई से खरीदा और फींच में मैकाराम को देने जा रहा था।

छह पारियों में पुलिस की नाकाबंदी
पुलिस आयुक्तालय की तरफ से छह पारियों में चार-चार घंटे वाहनों की सघन चैकिंग,पारी प्रभारी थाने के हैड कांनिस्टेबल से थानाधिकारी तक मय पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व मॉडिफाइड नंबर प्लेट वाहनों एवं 185 एमवी एक्ट तथा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही, राजकोप ऐप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध लोगों की फोटो मिलान करने एवं पर्चा ‘बी‘ भरने के लिए निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें – कायलाना के पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते किशोर पानी में गिरा,मौत

नाकाबंदी में 3386 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। 1359 संदिग्ध व्यक्ति की राजकोप ऐप से फोटो का मिलान किया गया। 49 चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के तहत चालान व 694 चालकों के अन्य मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई। 101 मोडिफाइड नम्बर प्लेट के चालान की कार्रवाई की। 440 व्यक्तियों के पर्चा ‘बी‘ भरा गया। 1 व्यक्ति के खिलाफ 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस थाना शास्त्रीनगर द्वारा 170 बीएनएसएस.में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।