Doordrishti News Logo

दलित महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल,पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी की तलाश

जोधपुर,दलित महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल,पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी की तलाश।निकटवर्ती लुणावास गांव में खेत जोतने से मना करने पर एक दलित महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। महिला को काफी चोटें आई हैं। महिला के साथ हुई मारपीट का पूरा वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति खेत में खड़ी महिला को रॉड से पीट रहा है। घटना जोधपुर जिले के झंवर थाना क्षेत्र की है। पीडि़त महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके साथ की गई मारपीट का वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया है।

यह भी पढ़ें – स्वाधीनता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट,24 घंटे अधिकारी व जवान मुस्तैद रहेंगे

पुलिस के अनुसार लूणावास खारा गांव निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के पास ही उसका खेत है। शनिवार दोपहर तीन बजे गांव में रहने वाला दुर्गसिंह पुत्र उगमसिंह बिना अनुमति के अपना ट्रैक्टर पीडि़ता के खेत में डालकर जोतने लगा। पीडि़ता,उसकी बहू व पोता-पोती ने उसे खेत जोतने से मना किया। इस पर दुर्गसिंह गुस्सा गया और ट्रैक्टर में पड़ी एक रॉड से उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीडि़ता भागी तो पीछा कर पीटा 
पीडि़ता के साथ हुई मारपीट का पूरा वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी और उसका ट्रैक्टर खेत में नजर आ रहा है। आरोपी पीडि़ता को किसी रॉड से बुरी तरह से पीट रहा है और पीडि़ता इसका विरोध जता रही है। मारपीट से बचने के लिए पीडि़ता भागती हुई नजर आ रही है और आरोपी उसके पीछे भाग रहा है। यह पूरा वीडियो खेत के बाहर खड़ी पीडि़ता की पोती ने बनाया।

Related posts: