निर्वाचन प्रक्रिया के समसामयिक विकास विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ
जोधपुर,निर्वाचन प्रक्रिया के समसामयिक विकास विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ।
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन केन्द्र,लंदन के सहयोग से भारत और दुनिया में निर्वाचन प्रक्रिया के समसामयिक विकास के विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का गुरुवार को होटल इंडाणा में शुभारंभ हुआ।
यह भी पढ़ें – एमडीएमएच जनाना विंग का लक्ष की टीम ने की गहन जांच
दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे पंजीकरण एवं उद्घाटन के साथ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त तथा आईसीपीएस के सीईओ ने प्रस्तुतीकरण दिया। सोनाली कैंपियन (इलेक्टोरल इंटीग्रिटी प्रोजेक्ट) ने ‘ऑप्टीमाइज ट्रेनिंग एंड कंडीशंस फॉर इलेक्शन स्टॉफ सक्सेस’ विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया। पॉल ग्रीनहाल द्वारा आईसीपीएस एवं एलिसा हेंज (यूसी बर्कले राजनीति विज्ञान) ने ‘एफिशिएंसी रिप्रेजेंटेशन ट्रेड ऑफ इन इलेक्टोरल डिजाइन’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
इसी प्रकार राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने ‘कंटेंपरेरी चैलेंजेस इन इलेक्टोरल डेमोक्रेसी’ विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। ‘इम्पू्रविंग पोल स्टेशन मैनेजमेंट स्ट्रेटजीज फॉर एफिशिएंसी एंड इंटीग्रिटी’ विषय पर श्रीलंका के चुनाव आयोग के सदस्य (2015- 2020) सैमुअल जीवन हूल, इलेटोरल इंटीग्रिटी प्रोजेक्ट से सोनाली कैंपियन,आध्रप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त नीलम सवहने, हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह,केन्द्र शासित प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधांशु पांडे ने अपने-अपने विचार एवं अनुभव साझा किए।
संगोष्ठी के अन्त में पोर्टिया बर्नाडाइन कॉनराड (डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन) ने ‘एक्सेस टू राईट्स एंड राईट्स टू एक्सेस’ विषय पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता,केन्द्र शासित प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधांशु पाडें, आध्रप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त नीलम सवहने,हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह,जम्मू कश्मीर के निर्वाचन आयुक्त बीआर शर्मा,असम के निर्वाचन आयुक्त आलोक कुमार, जिला कलक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल,फलोदी कलक्टर हरजी लाल अटल, जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह,नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ टी.शुभमंगला,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा,लीगल अधिकारी,विभिन्न विभाग से संबंधित अधिकारी सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों का ग्रुप फोटो करवाया गया।