संपर्क सभा में बोले डीजी- क्वार्टरों में रहें और मैस का खाना खाएं

जोधपुर, प्रदेश पुलिस मुखिया एमएल लाठर ने कहा कि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के समय पिस्टल लगाकर रखनी चाहिए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे। अपराधियों को पकड़ऩे के लिए पुलिस कर्मी को पिस्टल साथ रखनी चाहिए। पुलिस कर्मियों को चाहिए कि वे मैस का बना खाना खाएं और क्वाटरों में भी रहें। वे आज जोधपुर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन में संपर्क सभा में बोल रहे थे।

keep-policemen-with-pistols-so-that-fear-among-criminals-remains-dgp-lathar.jpg

डीजीपी लाठर ने पुलिस कर्मियों की संपर्क सभा में उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए, वर्दी के साथ पिस्टल क्यों नहीं लगाते? अपराधियों में इसका खौफ रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को नाकाबंदी को मजबूत करने का आहृान भी किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग द्वारा दिए गए खाली क्वार्टरों में रहना चाहिए। मैस का खाना भी खाना चाहिए। पुलिस कर्मियों की संपर्क सभा में पुलिस निरीक्षक सत्यप्रकाश, पाना चौधरी एवं रेलवे पुलिस के कांस्टेबल ने भी अपने सुझाव दिए।

keep-policemen-with-pistols-so-that-fear-among-criminals-remains-dgp-lathar.jpg

एम्स अस्पताल में पुलिस चौकी खुलवाए जाने की बात भी जवानों ने रखी। संपर्क सभा में पुलिस विभाग के एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा के साथ पुलिस आयुक्त जोस मोहन, आईजी नवज्योति गोगाई सहित अन्य अफसर भी मौजूद थे।

सुबह गार्ड ऑफ ऑनर

पुलिस मुखिया एमएल लाठार रविवार की रात को जोधपुर पहुंचे थे। सोमवार की सुबह पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण भी किया। उसके बाद जोधपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक भी ली। इससे पहले उन्होंने सुबह दस बजे पुलिस लाइन में ही जवानों की संपर्क सभा लेकर सुझावों को भी जाना।

keep-policemen-with-pistols-so-that-fear-among-criminals-remains-dgp-lathar.jpg

यह भी पढ़ें – 2 साल की बच्ची जिंदा जली

हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को जेल से लाई पुलिस