बनाड़ रेलवे स्टेशन की पीछे खड़ी कार चोर आधी रात में ले गया
जोधपुर,बनाड़ रेलवे स्टेशन की पीछे खड़ी कार चोर आधी रात में ले गया। शहर के निकट बनाड़ क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पीछे से अल्टो कार चोरी हो गई। कार 6-7 जुलाई की रात में चोरी हुई। पीडि़त ने 6 जुलाई की रात को कार वहां खड़ी की थी। सुबह आने पर कार नहीं मिली। बनाड़ पुलिस अब कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष न्यासी समिति की बैठक में 54 दावों का निस्तारण
बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल भाटियान हाल बजरंग स्वीट के पास बनाड़ निवासी श्रवण कुमार मोगा पुत्र मांगीलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपनी एक अल्टो कार को रेलवे स्टेशन के पीछे 6 जुलाई की रात आठ बजे खड़ी की थी। 7 की सुबह वह कार लेने पहुंचा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली।