गाड़ी चालक को मशीनें और कूलर ले जाने के बहाने बुलाकर गाड़ी लूटी

  • नामजद के खिलाफ दी पुलिस में रिपोर्ट
  • आरोपी और बाइक सवारों की तलाश

जोधपुर,गाड़ी चालक को मशीनें और कूलर ले जाने के बहाने बुलाकर गाड़ी लूटी। शहर के बैजनाथ मंदिर रोड पर एक गाड़ी चालक से लूट हो गई। बदमाशों ने उसे मथानिया मशीनें और कूलर पहुंचाने के नाम पर बुलाया और फिर गाड़ी लूट कर ले गए। ट्रक चालक ने अब सूरसागर थाने में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए केस दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – प्रदेश के ग्वार गम व्यवसाय बचाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील

खेड़ापा के बावड़ी स्थित डवोलो का बास निवासी शफी खां पुत्र हाजी खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मुकेश नायक के लिए गाड़ी चलाता है। 2 जुलाई को वह गाड़ी लेकर बीकानेर से मंडोर मंडी पहुुंचा था। बाद में वहां से होते हुए सूरसागर में एक होटल पर चाय पी रहा था। तब किसी शख्स ने कॉल कर कहा कि उसे दो मशीनें और एक कूलर मथानिया के कोटड़ा गांव लेकर चलना है। इस पर चार हजार रुपए में किराया तय किया गया। इस बाद में शफी खां गाड़ी लेकर मंडलनाथ कालीबेरी होते हुए निकला तब सामने वाले शख्स ने उसे बैजनाथ मंदिर रोड पर बुलाया।

यह भी पढ़ें – दलाई लामा का 89 वां जन्मदिन मनाया

वहां पहुंचने पर पहले से ही एक बाइक पर तीन युवक मिले। जिनसे बात कर रहा था तब इतने में बुधाराम नाम का शख्स आया और गाड़ी की सीट पर बैठा और उसे उतारते हुए कहा कि यह गाड़ी उसकी है। गाड़ी में रखा थैला और अन्य सामान बाहर फेंक दिया। फिर गाड़ी लेकर भाग गया। बाइक पर आए तीनों युवक भी वहां से भाग निकले। शफी खां ने अपने मालिक मुकेश नायक को कॉल कर बुलाया। मामले को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दी गई। मगर गाड़ी और बदमाश का कहीं पता नहीं लगा।शफी खां ने अपने मालिक मुकेश नायक के साथ जाकर सूरसागर थाने में गाड़ी लूट का प्रकरण दर्ज करवाया।