Doordrishti News Logo

जोधपुर,घंटियाली तहसील क्षेत्र के बांसवाड़ा नगर में एक रहवासी घर में आग लग गई। आगजनी में 2 साल की एक मासूम बच्ची जिंदा जल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलों की ढाणीयों में स्थित उमेदराम की ढाणी में सोमवार दोपहर आग लगने से 2 साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई।

2-year-old-girl-burnt-alive.jpg

बताया जा रहा है कि झोपड़ी में बेटा और बेटी को सुला कर मां बाहर गई थी। वापस लौटी तब तक झोपड़ी में आग लग चुकी थी। पड़ोसी आग बुझाने में जुटे थे। आग लगते ही एक 4 साल का लड़का बाहर निकल आया लेकिन बच्ची अंदर ही रह गई जिससे वह जिंदा जल गई। आग लगते ही पड़ोस में रहने वाले लोग चिल्लाते हुए मदद को पहुंचे।

2-year-old-girl-burnt-alive.jpg

लेकिन तब तक अंदर सो रही पूजा आग की लपटों में घिर गई। तथा जिंदा जल गई। बच्ची का शव देखकर मां बाप का हाल बेहाल हो गया। सूचना पर घंटियाली नायब तहसीलदार रमजान खान तथा भोजासर थाने से एएसआई गोविंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें –  हिमांशु अपहरण एवं हत्या के आरोपी के टेबलेट फोन में मिले कई तरह के एप्स