मंदिर में चोरी के प्रयास का केस दर्ज

जोधपुर,मंदिर में चोरी के प्रयास का केस दर्ज। शहर के अंदरूनी क्षेत्र जयनारायण पार्क के पीछे वीर मौहल्ला में स्थित नालेश्वर मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा सैंध लगाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा था मगर उसे बाद में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें – पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि वीर मौहल्ला निवासी ओमप्रकाश व्यास पुत्र स्व. केदारदास व्यास ने रिपोर्ट दी है। इसमें पुलिस को बताया कि जयनारायण पार्क के पीछे वीर मौहल्ला में स्थित नालेश्वर महादेव मंदिर व उसके कार्यालय का ताला तोडक़र अज्ञात व्यक्ति ने चोर का प्रयास किया। क्षेत्र के लोगों ने संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया था मगर पुलिस ने उसे बाद में छोड़ दिया।