Doordrishti News Logo

अलग अलग स्थानों से गाडिय़ां चोरी, केस दर्ज

जोधपुर,अलग अलग स्थानों से गाडिय़ां चोरी,केस दर्ज।कमिश्नरेट में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से गाडिय़ां चुराई। संबंधित मालिकों की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: पाली के सिरयारी हाल झालामंड गांव गुड़ा रोड पर रहने वाले सूरजपाल सिंह पुत्र पर्वत सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 जून को वह अमृता देवी सर्कि ल के निकट एक होटल के पास में स्टूडेंट लाईब्रेरी में आया था। जहां पर खड़ी की उसकी गाड़ी को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – प्री मानसून ने शहर को भिगोया,गली मोहल्लों में बहा पानी का रेला

इसी तरह महामंदिर पुलिस ने बताया कि बायासा नगर लाम्बिया रोड रास निवासी सुखदेव पुत्र हापूराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि पावटा बी रोड पर स्थित एक रेस्टारेंट के बाहर से अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया। जबकि राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में नोखड़ों की ढाणी केरू निवासी डूंगरराम पुत्र धन्नाराम देवासी ने पुलिस को बताया कि पैप्सी फैक्ट्री के पास मोकलवास रोड पर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।