ऊर्जा मंत्री ने किया बाड़मेर के भिंडा में सौर संयंत्र का उद्घाटन

बाड़मेर,ऊर्जा मंत्री ने किया बाड़मेर के भिंडा में सौर संयंत्र का उद्घाटन।ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को दो दिवसीय बाड़मेर यात्रा के दौरान भिंडा स्थित प्रधान मंत्री-कुसुम योजना के अंतर्गत 2 मेगा वॉट तथा 1 मेगा वॉट के सौर संयंत्र का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें – ट्रक को पहले मारी टक्कर,फिर चालक से मारपीट कर 65 हजार लूटे

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के अंतर्गत यह दो मेगा वॉट के सौर संयंत्र भिंडा ग्रिड सब स्टेशन को विद्युत सप्लाई देगा तथा इसी का एक मेगा वॉट का सौर संयंत्र जेठानियों की ढाणी को विद्युत सप्लाई देगा।

नागर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु कई निर्णय ले रही है। नागर ने प्रधानमंत्री-कुसुम योजना एवं पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसी सौर ऊर्जा केन्द्रित योजनाओं में अधिक से अधिक जनसहभागिता के लिए आह्वान किया।

यह भी पढ़ें – सड़क हादसे में घायल काजरी कर्मचारी की मौत

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता (पाली) अजय माथुर एवं अधीक्षण अभियंता (बालोतरा) सोनाराम पटेल सहित डिस्कॉम के अधिकारी उपस्थित थे।