Doordrishti News Logo

भीषण गर्मी में डेढ़ माह से झालामंड नहीं आ रहा पानी लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट

प्रदशर्न किया

जोधपुर,भीषण गर्मी में डेढ़ माह से झालामंड नहीं आ रहा पानी लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट।मारवाड़ में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पेयजल का संकट बना हुआ है। शहर की कच्ची बस्तियों में पेयजल संकट बना हुआ है। प्रशासन के लाख दावों के बीच लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। आज झाालमंड के निवासी जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और पानी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें – पांचवीं व आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

बाद में लोगों ने एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन के नाम दिया और समस्या के निस्तारण की मांग की। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।झालामंड के राजेंद्र नगर विमला पंवार ने बताया कि राजेेंद्र नगर में पानी की समस्या बनी हुई है। 40-45 दिन से पानी नही आ रहा है। खारे पानी के टैंकर डलवा कर काम चलाया जाता है। जिसमें भी टैंकर चालक अपनी मनमानी करते हैं। पानी की समस्या के कारण महिने में चार पांच टैंकर पानी डलवाया जाता है।

ग्राम पंचायत झालामंड के पुखराज प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 45 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। रणसी लाइन को भी बंद कर रखा है। जो 20-25 दिन में चालू की जाती है। राजेंद्र नगर,मिल्क नगर,हनुमान नगर आदि क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। प्रशासन द्वारा इसका निदान नहीं किया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: