Doordrishti News Logo

पांच लोगों के खाते से निवेश और ट्रांजेक्शन के नाम पर ठगी

  • साइबर फ्रॉड
  • पुलिस ने 1.26 लाख रुपए कराए रिफण्ड

जोधपुर,पांच लोगों के खाते से निवेश और ट्रांजेक्शन के नाम पर ठगी।सूरसागर थानान्तर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश का झांसा देकर व अनजान लिंक पर क्लिक करके पांच लोगों के बैंक खातों से 1.50 लाख रुपए ठग लिए गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 1.26 लाख रुपए रिफण्ड करवाकर पीडि़तों को राहत दिलाई। 50 से अधिक बैंक खाते फ्रीज व 35 सिम ब्लॉक करवाई गई।

यह भी पढ़ें – तत्कालीन प्रबंधक व लेखा कर्मचारी पर 4.33 लाख गबन का आरोप

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव ने बताया कि सूरसागर में गत जनवरी से अब तक साइबर ठगी की कुछ शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए गए। थानाधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में कांस्टेबल मनीष धायल व श्रवणसिंह ने विभिन्न बैंकों के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर राशि होल्ड करवाई और फिर इनमें से 1,26,199 रुपए पांच पीडि़तों को रिफण्ड करवाए गए। कार्रवाई में विभिन्न बैंक खाते व मोबाइल नम्बर संदिग्ध थे। बैंक अधिकारियों से सम्पर्क कर 50-60 बैंक खाते व 35 सिम ब्लॉक करवाई गई है।

प्रकरण संख्या -1
4 जनवरी को भूरटिया निवासी लोकेन्द्र व्यास को टेलिग्राम ऐप के मार्फत निवेश करने का झांसा दिया गया था। यूपीआइ व नेट बैंकिंग के मार्फत 3 बैंक खातों से 54,200 रुपए निकाल लिए गए थे। पुलिस ने 14,800 व 34,400 रुपए होल्ड करवाए। पांच हजार रुपए एसबीआइ से ठगों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो चुके थे। पुलिस ने बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर यह राशि भी होल्ड करवाई। कोर्ट के आदेश पर परिवादी को रिफण्ड की गई।

यह भी पढ़ें – तीन सौ ग्राम सोने का गबन किया या लूट हुई पुलिस पेशोपेश में

प्रकरण संख्या-2
1 मार्च को कालीबेरी में सोढ़ों की ढाणी निवासी संतोकसिंह गहलोत के एसबीआइ बैंक खाते से नेट बैंकिंग के मार्फत 49,999 रुपए काट लिए गए,जो किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में जमा हो गए थे। जांच में यह राशि एक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा होने का पता लगा। नोडल अधिकारियों से सम्पर्क के बाद राशि होल्ड करवाई और फिर कोर्ट के आदेश पर परिवादी को रिफण्ड करवाई गई।

प्रकरण संख्या -3
सूरसागर में सुभाष चौक निवासी तरूण दाधीच से साइबर ठगी कर केनरा बैंक में खाते से 4 हजार रुपए काट लिए गए थे। पुलिस ने ठगों के बैंक के नोडल अधिकारी से वार्ता की और राशि होल्ड करवाने के साथ ही रिफण्ड करवाई।

यह भी पढ़ें – स्कूटी की डिग्गी में मिला अवैध डोडा पोस्त

प्रकरण संख्या -4
कबीर नगर निवासी तुराब अली के मोबाइल में गत दिनों एक पॉप आया था। जिसमें टच करते ही वह ओपन हो गया था। साथ ही पेमेंट पेज चला गया था। यूपीआइ नम्बर डालते ही खाते से तीन हजार रुपए खाते से निकल गए थे। पुलिस ने पेटीएम के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर राशि होल्ड करवाई थी। फिर एसबीआई बैक के नोडल अधिकारी व बैक मैनेजर से सम्पर्क कर राशि रिफण्ड करवाई।

प्रकरण संख्या- 5
नारवा गांव निवासी पेमाराम चौधरी टेलीग्राम चैनल पर ऑनलाइन व्यापार के झांसे में आ गए थे। खाते से 39,632 रुपए निकल गए थे। पुलिस ने 15 हजार रुपए होल्ड करवाकर रिफण्ड करवाए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: