Doordrishti News Logo

अधिकारियों ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जोधपुर,अधिकारियों ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण।मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को भी अधिकारियों ने अभियान के रूप में निरीक्षण को जारी रखते हुए विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में उपस्थिति पंजिका,विभिन्न लोक दस्तावेजों की जांच,रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति और कार्यालय की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे अपने कार्यालय में तय समय पर उपस्थित हों,अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें – हार्ट फेल्यर कांग्रेस में शोध प्रदर्शित कर जोधपुर लोटे डॉ रोहित माथुर

कार्यालयों में ई फाइलिंग हो प्रभावी रूप से लागू
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर ईफाइलिंग की प्रगति की समीक्षा की।कार्यालयों में ई फाइलिंग प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने और सभी सरकारी कार्य इसके माध्यम से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों में फाइलों को अस्त-व्यस्त देख उन्हे व्यवस्थित करने एवं उत्कृष्ट सफ़ाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

इन अधिकारियों ने यहां किया निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय शहर,उपखंड अधिकारी कार्यालय बालेसर,सीएच सी बालेसर,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय बालेसर सहित बालेसर में निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – ऑटो चालक की बेटी सुमन ने रचा इतिहास

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर द्वितीय रतन लाल योगी ने अधिक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत जोधपुर शहर एवं ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया।अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रामीण सीमा कविया ने खान विभाग का औचक निरीक्षण कर कार्यालय की साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसी प्रकार उपखंड अधिकारी भोपालगढ़ नांगा राम ने नगरपालिका भोपालगढ़ का निरीक्षण कर क्षेत्र में पेयजल के प्रेसर,नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए।तहसीलदार बावड़ी रुगा राम ने पीएचसी डांवरा तहसील बावड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: