वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में मिले ट्रोली बैग में 15 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला
जोधपुर,वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में मिले ट्रोली बैग में 15 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। रेलवे वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन की जांच में एक बर्थ की नीचे ट्रोली बैग मिला। बैग की तलाशी लिए जाने पर उसमें 15 किलो अवैध डोडा पोस्त पाया गया। अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है। रातानाडा पुलिस जांच कर रही है।
इसे भी पढ़िए-आईआईटी जोधपुर व आईएनएसए ने मनाई पोकरण-1की 50वीं वर्षगांठ
रातानाडा पुलिस ने बताया कि आरपीएफ के एसआई अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि रविवार को रेलवे वाशिंग लाइन में खड़ी एक सवारी गाड़ी की साफ सफाई के समय कर्मचारी को एक बर्थ नीचे ट्रोली बैग मिला। जिस पर उसे खोला गया तो उसमें 15 किलो 74 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। किसी यात्री द्वारा उसमें लादा गया। बैग लावारिश मिलने पर उसे जब्त किए जाने के साथ अब रातानाडा पुलिस जांच कर रही है।