कार डेकोर मालिक ने की डॉक्टर से मारपीट

जोधपुर,कार डेकोर मालिक ने की डॉक्टर से मारपीट। शहर के एम्स अस्पताल के चिकित्सक से कार डेकोर के मालिक ने मारपीट की। वे कार डेकोरिंग का सामान लेने गए थे। सामान पसंद नहीं आने पर जल्दी से सामान दिखाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस बारे में सरदारपुरा थाने में डॉक्टर की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – साइक्लोनर टीम के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

आशियाना अमरबाग पाल रोड निवासी डॉक्टर दुष्यंत अग्रवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे एम्स अस्पताल में अतिरिक्त प्राचार्य एनाटामी विभाग में कार्यरत है। वे दो दिन पहले सरदारपुरा क्षेत्र में आए चौधरी कार डेकोर पर गए थे। जहां पर कार के विंडो कटेन और मेटिंग दिखाने को कहा था। पसंद नहीं आने पर अन्य दिखाने को कहने पर उसके मालिक ने विवाद करने के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्हें लात घूंसों से पीटा गया। महिला सैल्समैन को भी पीटने के लिए कहा गया। दुकानदार ने कहा कि तूझ जैसे लोगों को कुछ खरीदना नहीं होता और समय बर्बाद करते हैं। सरदारपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews