विवाद के चलते पहले स्कूटी से मारी टक्कर,फिर जीप चढ़ाई
- हाथ पैर तोड़ने के साथ चाकू से हमला
- परिवार के लोग नामजद
जोधपुर,विवाद के चलते पहले स्कूटी से मारी टक्कर,फिर जीप चढ़ाई।शहर के शिकारगढ़ अफसर मैस क्षेत्र में एक व्यक्ति पर परिवार के कुछ लोगों ने पुराने विवाद के चलते जान लेवा हमला किया। बाइक पर जाते समय उसकी गाड़ी को पहले स्कूटी से टक्कर मारी फिर थार जीप चढ़ा दी गई। जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। इतना ही नहीं हमलावरों ने चाकू से बायें जांघ पर हमला करने के साथ सिर पर सरिया से वार किया। मरा समझ कर छोड़कर भाग गए। इस बारे में एयरपोर्ट थाने में नामजद परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। हमलावर हाथ नहीं लगे है। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। घायल का एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें – मतगणना तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
जाजीवाल विश्रोईयान बनाड़ निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरचंदराम विश्रोई की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि 15 मई की रात को वह अपनी बाइक पर घांची कॉलोनी से होते हुए घर की तरफ जा रहा था। तब अफसरमैस शिकारगढ़ रोड पर पीछे से आई एक स्कूटी ने उसे पहले जोरदार टक्कर मार कर गिरा दिया। तब सामने खड़ी थार जीप में सवार तिलवासनी का राणाराम नैण ने उस पर जीप को चढ़ा दिया जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। फिर चाकू से उसके बायें पैर की जांघ पर हमला किया। जीप मेें सवार उसकी पत्नी,भाई और अन्य रिश्तेदार उतरे और सरिया लगिया से हमला बोल दिया। उसका सिर फटने के साथ दायां हाथ तोड़ दिया।राणाराम फिर से जीप चढ़ाने की कोशिश करने लगा तब पीछे से एक बाइक आने पर उसे मरा समझ कर छोड़ कर भाग गए। उसे घायलावस्था में एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनके बीच में कोई पुराना विवाद होने के साथ बेइज्जती किए जाने की बात आरंभिक तौर पर सामने आई है। आरोपी पक्ष की बेइज्जती किए जाने को लेकर वह रंजिश रख रहा है। फिलहाल हमलावर हाथ नहीं लगे है। तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews