Doordrishti News Logo

रोटरी क्लब ने 70 लाख के उपकरण एमजीएच को उपलब्ध करवाए

जोधपुर,रोटरी क्लब ने 70 लाख के उपकरण एमजीएच को उपलब्ध करवाए। रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के स्किन व बर्न वॉर्ड में अतिआवश्यक आधुनिक उपकरण रोटरी फ़ाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित किए गए। जिनकी कुल लागत कऱीब 70 लाख रुपए है। क्लब अध्यक्ष अशोक राठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व नरेश गजसिंह ने स्मारक पट्टिका का अनावरण व उपकरणों और वार्ड का अवलोकन किया गया।

यह भी पढ़ें – खेतड़ी कॉपर खदान में फंसे 14 को सुरक्षित बाहर निकाला,एक शव बरामद

कार्यक्रम में रोटरी क्लब जोधपुर के सभी दानदाता सदस्य व वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही रोटरी क्लब जोधपुर के अध्यक्ष व कार्य कारिणी के सदस्य और अन्य रोटरी क्लब के प्रांतपाल भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रान्त पाल विनोद भाटिया ने किया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ फतेहसिंह भाटी व बर्न व स्किन यूनिट के डॉ रजनीश गालवा,उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ अफज़़ल हकीम,डॉ राम गोयल,डॉ अरविन्द जैन व अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ़ भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews