Doordrishti News Logo

क्रेडिट कार्ड के भेजे ओटीपी नंबर,दो खातों से 2.61 लाख पार

जोधपुर,क्रेडिट कार्ड के भेजे ओटीपी नंबर,दो खातों से 2.61 लाख पार।कमला नेहरू नगर के पीछे महावीर नगर के रहने वाले एक शख्स से शातिर ने क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर भेजने के नाम पर शातिर ने दो बैंक खातों से अलग अलग किश्तों में 2 लाख 61 हजार 878 रुपए पार कर लिए। पीडि़त ने देवनगर थाने में इस बाबत धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – चीलों स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण से ट्रेनों संचालन प्रभावित

8 ई 5 महावीर नगर कमला नेहरू नगर निवासी ब्रजेश कोठारी पुत्र ललित कुमार कोठारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि 8 मई को उसके पास में एक कॉल आया और बोला की वह इंडसइंड बैंक से बोल रहा है जो क्रेडिट कार्ड इश्यु किया गया है उसका ओटीपी भेजा जा रहा है। तब झांसे में ब्रजेश ने ओटीपी नंबर को क्लिक करता गया और उसके उक्त बैंक खाते के अलावा बीओबी से भी लगभग 2 लाख 61 हजार 878 रुपए निकाल लिए गए। रकम अलग अलग किश्तों में निकाली गई। देवनगर पुलिस ने अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews