Doordrishti News Logo

सेवानिवृत एएसआई की पत्नी के गले से सवा दो तोला चेन चोरी

जोधपुर,सेवानिवृत एएसआई की पत्नी के गले से सवा दो तोला चेन चोरी।शहर के महामंदिर स्थित करणी माता मंदिर में कथा सुनने गई एक महिला के गले से सवा दो तोला वजनी चेन चोरी हो गई। मामला गत माह 20 अप्रेल का है। पीडि़त सेवा निवृत एएसआई है। महामंदिर पुलिस अब जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – जहां से कपड़े खरीदे उसी दुकानदार पर पांच तोला गहने चोरी का आरोप

पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत एएसआई बजरंग सिंह पुत्र नारायण सिंह ने रिपोर्ट दी कि वे 20 अप्रेल को अपनी पत्नी के साथ आरटीओ के पास में आए करणी माता मंदिर में कथा श्रवण को गए थे। तब वहां कथा समाप्ति के बाद काफी भीड़ थी। इस दौरान किसी शख्स ने उनकी पत्नी के पहनी सवा दो तोला चेन उड़ा ली। महामंदिर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews