हशहर में आधी रात को भी खुले रहते है क्लब
- आधी रात को क्लब में घुसकर युवकों ने मचाया उत्पात
- बाउंसर और स्टाफ से मारपीट
- क्रॉस केस दर्ज
जोधपु हुए हमले के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर रखा है कि क्लबों का संचालन दस बजे बाद नहीं होना चाहिए,मगर जोधपुर के बाहरी क्षेत्र में अब भी देर रात तक क्लब चल रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है जहां आधी रात में क्लब में प्रवेश को लेकर झगड़ा हुआ। क्लब में आधी रात को एंट्री को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान लगते हैं।
यह भी पढ़ें – अपनों से ठुकराए बुजुर्ग वृद्धाश्रम में चैन से नहीं रह पा रहे,बालकनी से कूद कर दी जान
शहर के चौपासनी स्थित एक क्लब पर आधी रात ढाई बजे तीन चार युवक कार लेकर पहुंचे। 9यहां जबरन क्लब में जाने का प्रयास करने लगे। तब वहां लगे बाउंसर द्वारा उन्हें रोका गया। बदमाशों ने बाउंसर के साथ मारपीट की और स्टाफ को भी पीटा। इस बारे में क्लब के संचालक ने केस दर्ज करवाया है। एक युवक ने क्रॉस केस दर्ज करवाया कि उसके दोस्त से मिलने आए थे तब क्लब के मेंबर्स आदि ने मारपीट की। फिलहाल पुलिस क्रॉस केस की जांच में जुटी है।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि ईडीएल क्लब के संचालक महेन्द्र सिंह पुत्र सवाई सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 5 मई की आधी रात तकरीबन ढाई बजे एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए तीन-चार युवकों ने जबरदस्ती क्लब मेंं घुसने की कोशिश की और विरोध करने पर क्लब में तैनात बाउंसर के साथ रास्ता रोककर मारपीट की। अज्ञात युवकों द्वारा स्टाफ से मारपीट की गई है। जबकि दूसरी तरफ नंदवान निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि ईडी एल क्लब चौपासनी क्षेत्र में उसका एक मित्र आया हुआ था जिससे मिलने वह ईडीएल क्लब आधी रात्रि को गया। जहां पर बाउंसर और क्लब के स्टाफ ने उसके और दोस्तों के साथ मारपीट की। राजीव गांधी नगर पुलिस अब जांच में जुटी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews