अनुबंध प्रबंधन व वार्ता कौशल पर विशेष प्रशिक्षण का समापन

जोधपुर,अनुबंध प्रबंधन व वार्ता कौशल पर विशेष प्रशिक्षण का समापन।राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर (एनएलयूजे) और भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी),भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अनुबंध प्रबंधन और वार्ता कौशल पर दो सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह रविवार को हुआ।

यह भी पढ़ें – सैन जयंती महोत्सव का आगाज रक्तदान शिविर के साथ

समापन समारोह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.हरप्रीत कौर,समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद,महाधिवक्ता राजस्थान और तंजानिया के अटॉर्नी जनरल कार्यालय के उप अटॉर्नी जनरल शबान आर. अब्दुल्ला की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यह दो सप्ताह का कार्यक्रम 23 अप्रैल को शुरू हुआ था। कार्यक्रम के दौरान अनुबंध प्रबंधन और वार्ता कौशल विषय पर प्रख्यात विधि विशेषज्ञों और विषय विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए गए।

प्रो.हरप्रीत कौर,प्रो.केवीएस सरमा, डॉ.अमन हिंगोरानी,डॉ.आरके पुरोहित,डॉ.योगेश पाई.डॉ.बिपिन कुमार,डॉ.मनोज कुमार सिंह,डॉ.नीति माथुर,डॉ.आनंद कुमार सिंह,पूर्ति गुप्ता और विनोद डी.ने प्रतिभागियों को विषय से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों पर हुई बाइक चोरी, केस दर्ज

कार्यक्रम का उ‌द्घाटन भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हेमंत गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट विशेषताओं में कार्यशालाएं और पैनल चर्चा शामिल थीं। प्रो.हर प्रीत कौर द्वारा अनुबंध प्रबंधन पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला आयोजित की गई। पैनलिस्ट विकास बालिया, विनय कोठारी और डॉ.अभिषेक सिन्हा ने अनुबंध प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक चुनौतियों और उनके समाधानों पर चर्चा की।

प्रतिभागियों ने महेंद्र सिंह तंवर के समन्वय से मेहरानगढ़,ओसियां के रेतीले टीलों और जोधपुर के अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा कर राजस्थान की संस्कृति की जानकारी ली।प्रतिभागियों ने राजस्थान उच्च न्यायालय,आईआईटी जोधपुर और एनएलयूजे द्वारा अपनाए गए सुरपुरा गांव का भी दौरा किया।

यह कार्यक्रम प्रो.हरप्रीत कौर और एनएलयूजे के रजिस्ट्रार प्रभारी अंकित सिंघल के निरीक्षण में आयोजित किया गया था। आयोजन समिति में डॉ.मनीषा मिर्धा,डॉ.नीति माथुर,डॉ.आनंद कुमार सिंह,सार्थक मिश्रा,ज्ञान बिस्सा,एसके.शेखावत, चंद्रवीर,सुजेश पिल्लई.अर्जुन सिंह, बालकिशन,बजरंग,सपना टाक, मानिक राम और विमलेश शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025

केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन

November 20, 2025

महिला की फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने का आरोप

November 20, 2025