Doordrishti News Logo

तीन जगहों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर,तीन जगहों से दुपहिया वाहन चोरी। कमिश्नरेट में वाहन चोरों ने तीन जगहों से गाडिय़ां चुराई।संबंधित थानों में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है। मथानिया पुलिस ने बताया कि मांडियाईखुर्द निवासी पारसपुरी पुत्र खिंवपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक घर के बाहर से अज्ञात शख्स चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित

दूसरी तरफ पीपाड़ शहर निवासी सुशीला पत्नी श्रवणराम जाट ने देवनगर पुलिस को बताया कि प्रथम पुलिया रंगोली शॉपी के पास गली में खड़ी की उसकी स्कूटी को 17 अप्रेल  की शाम को चोरी हो गई। जबकि बाबू राजेन्द्र मार्ग पाल रोड निवासी गौरव कल्ला पुत्र आनंद कल्ला ने देवनगर पुलिस को बताया कि 15 अप्रेल की शाम के समय अज्ञात व्यक्ति उसकी टीवीएस स्कूटी को चुराकर ले गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews