निजी बैंककर्मी कार ठीक करवा रहा था,लड़का बैग लेकर भागा
बैग में लेपटॉप के साथ केवाइसी और दस हजार रुपए थे
जोधपुर,निजी बैंककर्मी कार ठीक करवा रहा था,लड़का बैग लेकर भागा।शहर के भदवासिया पेट्रोल पंप के सामने एक निजी बैक कर्मचारी अपनी कार को डेकोर करवा रहा था। तब कार में रखा उसका एक बैग कोई लडक़ा लेकर भाग गया। बैग मेें लेपटॉप के साथ दस हजार रुपए, केवाइसी आदि दस्तावेज थे। पुलिस अब फुटेज के आधार बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – रेल की चपेट में आने से दो की मौत
महामंदिर थाने में पीपाड़शहर के सिपार हाल बनाड़ केंट स्टेशन के सामने रहने वाले अणदाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 30 मार्च की दोपहर में भदवासिया पेट्रोल पंप के सामने एक कार डेकोर पर गाड़ी का काम करवा रहा था। इतने में एक लडक़ा आया और कार में रखा बैग लेकर भाग गया।
उसके बैग में लेपटॉप,केवाइसी,दस हजार की नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज थे। महामंदिर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश आरंभ की है। फिलहाल बैग चुराने वाला का पता नहीं लगा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews