शेखावत ने दूसरी बार दाखिल किया नामांकन
जोधपुर,शेखावत ने दूसरी बार दाखिल किया नामांकन। लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल के समक्ष शनिवार को दो बार अपना नामांकन दाखिल किया। सुबह उन्होंने कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल व शहर विधायक अतुल भंसाली के साथ नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें – जेबतराशी के आरोप में दो गिरफ्तार
उस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद नहीं थे। बाद में मुख्यमंत्री के जोधपुर आने के बाद पोलो ग्राउंड में हुई नामांकन सभा के बाद शेखावत व मुख्यमंत्री रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद शेखावत ने मुख्यमंत्री के साथ एक बार फिर नामांकन का एक और सेट जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews