घर व एसयूवी में आग लगाने का इनामी अपराधी गिरफ्तार
पहले से दर्ज हैं दो दर्जन मामले
जोधपुर,घर व एसयूवी में आग लगाने का इनामी अपराधी गिरफ्तार। बनाड़ पुलिस ने एक घर व एसयूवी में आग लगाने के तीन हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से दो दर्जन मामले दर्ज हैं। धानाधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर में मलार थाना पीपाड़ हाल एकता नगर रमजान का हत्था निवासी शोभाराम जाट ने आपसी रंजिश में एक घर और वहां खड़ी स्कॉर्पियो में आग लगा दी थी। तब से ही आरोपी शोभाराम फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें – राज्य में एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध
उसके खिलाफ पहले से ही अलग- अलग थानों में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हो रखे हैं। उस पर तीन हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर पीयूष कविया के सुपरविजन में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के मद्देनज थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना पर अभियुक्त शोभा राम जाट को गिरफ्तार किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews