Doordrishti News Logo

शेखावत की मीडिया से बातचीत

जोधपुर, पाली, बालोतरा और जसोल व बिठुजा में हर साल 22,000 करोड़ का टैक्सटाइल कारोबार होता है। भारत सरकार ने सात टैक्सटाइल मेगा पार्क घोषित किए हैं। यदि आने वाले समय में यहां टैक्सटाइल पार्क बनता है, तो निश्चित रूप से क्षेत्र में व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा तथा चार लाख नए रोजगार सृजित होंगे।

चूंकि, राज्य सरकार को ही अनुशंसा और स्थान का चयन करना है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव आएगा तो पूरी ऊर्जा के साथ उस पर काम करेंगे। यह बात केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही।

उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर इतना ही कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। वहां के लोग टीएमसी की गुण्डागर्दी से परेशान हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में राजस्थान मूल के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत के प्रकरण और पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं साजिश हुई है।

मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी होगा।