गाड़ी के इंतजार में खड़े युवक की अज्ञात वाहन ने ली जान
जोधपुर,गाड़ी के इंतजार में खड़े युवक की अज्ञात वाहन ने ली जान।शहर के झालामंड के पास में गाड़ी के इंतजार में खड़े एक युवक को किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में बुरी तरह घायल युवक को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। कुड़ी थाना पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें – जल-थल-वायु में चलने वाले हाइब्रिड वाहन की नियंत्रण प्रणाली बनाई
रमजान का हत्था एकता नगर निवासी रामनिवास पुत्र सेणाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई बैंडकला जैतारण निवासी हुकमाराम पुत्र बालूराज जाट यहां झालामंड स्थित एक स्टोन कटर पर कार्य करता था। वह 12 मार्च की रात को गाड़ी के इंतजार में खड़ा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में कुड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews