क्लिनिक चलाने वाले युवक की कार के कांच फोड़े
जोधपुर,क्लिनिक चलाने वाले युवक की कार के कांच फोड़े। शहर के निकट धुंधाड़ा गांव में प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले एक युवक की कार को रुकवा कर गाड़ी के शीशे फोड़ दिए गए। नामजद आरोपी के खिलाफ इस बाबत लूणी थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। आरोप है कि उसे जान की धमकी की गई।
यह भी पढ़ें – वृक्षदान अभियान के अन्तर्गत लगाए नारियल के पौंधे
हरिनगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 164 ए निवासी हीरालाल पुत्र मोटूलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका धुंधाड़ा में एक क्लिनिक है। जहां पर कुछ दिन पहले धुंधाड़ा के रामाराम और उसके साथी क्लिनिक आकर उसे अंगुली दिखाकर जाते थे। 25 फरवरी को वह अपनी कार लेकर धुंधाड़ा से निकल रहा था। तब रामाराम और एक अन्य शख्स ने उसकी कार को हाथ देकर रुकवाया और फिर पत्थर फेंककर हमला किया। जिससे कार का शीशा फूट गया। जाते हुए रामाराम ने जान की धमकी भी दी। लूणी पुलिस ने मारपीट करने और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews