पत्नी को एमडीएम जनाना विंग में भर्ती कराया,रात को चोर दो मोबाइल ले गए
जोधपुर,पत्नी को एमडीएम जनाना विंग में भर्ती कराया,रात को चोर दो मोबाइल ले गए। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों का सामान चोरी की वारदातें नहीं रुक रही हैं। कई बार घटनाएं सामने आ चुकी है। 7-8 फरवरी की रात में जनाना विंग के बाहर आराम कर रहे एक व्यक्ति और उसके रिश्तेदार के दो मोबाइल कोई चोरी कर ले गया। पीडि़त ने इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है। फिलहाल मोबाइल चोर का पता नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें – आमजन और सरकार के बीच सेतु का कार्य करे प्रशासन-मुख्यमंत्री
लूणी तहसील के चोटियों का बास फींच निवासी विष्णु प्रकाश पुत्र हर लाल विश्रोई की तरफ से केस दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए जनाना विंग एमडीएम अस्पताल आया था। 7 फरवरी की रात को उसकी पत्नी को भर्ती करवाया गया। तब उसके साथ में एक रिश्तेदार भी था। यह लोग रात में जनाना विंग की गैलरी में सो गए थे। 7-8 फरवरी की रात को चोर वहां आया और दोनों के मोबाइल चोरी कर ले गया। जाग होने पर मोबाइल नहीं मिले। इस पर पुलिस चौकी में सूचना दी गई,बाद मेें शास्त्रीनगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया। पुलिस अब मोबाइल चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews