वारंटी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
परीक्षा अधिनियम का इनामी अपराधी भी पकड़ा
जोधपुर,वारंटी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।शहर की रातानाडा पुलिस ने आज वारंटी केसों को निस्तारण करते हुए हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तारी व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम केस वांछित इनामी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि नकबजनी के आरोप मेें वांछित आरोपी सांसी कॉलोनी पांच बत्ती निवासी राकेश उर्फ गुल्लू पुत्र बाबू लाल को पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें – भाजपा ने कृष्णा मन्दिर में किया सुन्दरकाण्ड का पाठ
स्थाई वारंटी ओसियां निवासी अशोक पुत्र मनोहर लाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। हिस्ट्रीशीटर गणेशपुरा रातानाडा निवासी धर्मंद्र प्रजापत के खिलाफ वारंट जारी हो रखा था,उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम में प्रशिक्षु एसआई अरूणा कुमारी, एएसआई रघुवीरसिंह एवं कांस्टेबल भागीरथ राम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें – परिवर गया शादी में,चोर चार लाख के गहने और नगदी ले गए
भगत की कोठी पुलिस
थानाधिकारी अवधेश सांदू ने बताया कि वारंटियों एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुए बागोड़ा सांचोर नयावाडा भाडवी निवासी माधा उर्फ माधाराम पुत्र सुरताराम जाट,भगत की कोठी पीली टंकी निवासी मानवीर गौड़ पुत्र श्यामलाल गौड़,अब्दुल वाहिन पुत्र अब्दूल रज्जाक एवं भगत की कोठी बालाजी मंदिर के पास रहने वाले हिस्ट्रीशीटर हंस पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews