Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में सक्रिय वाहन चेारों ने अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां पार कर ले गए। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि नरपत सिंह पुत्र चन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाना परिसर में बने क्वार्टर के बाहर रखी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। दूसरी तरफ शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में एकता नगर रमजान का हत्था निवासी असलम खान पुत्र ताज मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि नगर निगम कार्यालय का पास खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि दुर्गा विहार पाल लिंक रोड निवासी श्याम सुंदर पुत्र कालूराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 6 दिसंबर की दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति शिव सब्जी भंडार पाल लिंक रोड पर खड़ी उसकी बाइक को चुराकर ले गया। जबकि देवनगर पुलिस ने बताया कुड़ी हाऊसिंग बोर्ड निवासी कजोड़मल पुत्र भागचंद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 6 दिसंबर की रात्रि को वह अमृत नगर क्षेत्र में गया था। जहां पर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। बनाड़ पुलिस के अनुसार रोहड़ी पंडितजी हाल गौरान स्टील के पीछे गणेश पैट्रोल पंप के सामने बनाड़ रोड पर रहने वाले राजू राम पुत्र मुन्नाराम साटिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई।