गणतंत्र दिवस तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
पुलिस आयुक्त ने जारी किए आदेश
जोधपुर,गणतंत्र दिवस तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध। शहर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। शहर में चल रहे कई आयोजनों में ड्रोन यानी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने का चलन बढ़ गया है। ऐसे में सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए गुरूवार से ड्रोन के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें – कैविनेट मंत्री पटेल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने आदेश जारी कर बताया कि विभिन्न आयोजनों में इन दिनों फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी ड्रान का उड़ाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार से इस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सैन्य क्षेत्र भी पास में है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था अहम है। 26 जनवरी तक अब ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश आगे भी जारी रह सकते हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews