जोधपुर, सद्गुरु कबीर के अनुयायियों की ओर से मगरा पुंजला, माता का थान, बोर्डी वाला बेरा, तिरुपति बालाजी नगर स्थित सद्गुरु कबीर आश्रम में संत प्रेमदास के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन बदी अमावस्या 13 मार्च, शनिवार को वार्षिक सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसके निमंत्रण पत्रिका का आज विमोचन किया गया।

Annual satsang ceremony on 13 March

संत प्रेमदास ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 8 बजे गुरु महिमा पाठ, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सत्संग, शाम 5 बजे महाप्रसादी और रात्रि 8 बजे से सत्संग का आयोजन होगा। जिसमें अनेक संत और महापुरुषों का समागम होगा।