कार के शीशे फोड़ कर चांदी और रुपए चुराने का आरोप
जोधपुर,कार के शीशे फोड़ कर चांदी और रुपए चुराने का आरोप। शहर के बाईजी का तालाब स्थित एक हॉल मार्क सेंंटर के सामने कार के शीशे फोंडक़र चांदी और नगदी चुराने का नामजद केस सदर बाजार थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब नामजद की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें – निरीक्षण दौरे पर जोधपुर पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक ने ली परियोजनाओं की जानकारी
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि इमरतिया बेरा महामंदिर निवासी जेठमल पुत्र लक्ष्मी नारायण सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर बाईजी का तालाब स्थित एक ज्वैलरी हॉल मार्क सेंटर पर आया था। यहां हॉल मार्क सेंटर के सामने अपनी कार खड़ी की थी। तब एक शख्स ने कार का शीशा फोड़ कर उसमें रखी 90 ग्राम चांदी और 3900 रुपए चुरा लिए। इसमें वहीं के रहने वाले सुंदर नाम के शख्स पर चोरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस अब जांच कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews