Doordrishti News Logo

चाचा को भूमाफिया और पार्षद का परिचित बताकर युवक पर जानलेवा हमल

जोधपुर,चाचा को भूमाफिया और पार्षद का परिचित बताकर युवक पर जानलेवा हमला। वोट देकर घर की तरफ लौट रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने खुद के चाचा को भूमाफिया बताने के साथ एक पार्षद का परिचित बता कर यह हमला किया। किसी जमीन की बात को लेकर यह हमला किया गया। पीडि़त को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की तरफ से अब जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जिले में 2735688 मतदाताओं में 1931390 ने किया मतदान

मंडोर खेतानाडी ईदगाह के समीप रहने वाले फारूक पुत्र शेरमोहम्मद की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार की शाम को वोट देकर निकल रहा था। तब बाइक्स पर बादशाह,आर्यन,आवेश आदि आए और मारपीट करने लगे। उसे धमकाया कि उसके चाचा सिकंदर भूमाफिया है और पार्षद उसका परिचित है। पीडि़त ने बताया कि उसे फतेहपुर सीकरी की जमीन को लेकर बात किए जाने पर यह हमला किया गया। उसके साथ पाइप आदि से हमला किया गया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: