नई सडक़ यूथ ऑर्गेनाईजेशन का आयोजन
जोधपुर, नई सड़क़ यूथ ऑर्गेनाईजेशन के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता निओ सातवें संस्करण के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए।
आयोजक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि नई सड़क़ यूथ आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता निओ के सातवें संस्करण के विजेता टीम को रविवार शाम को एक समारोह में पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि कारवां गार्डन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उप महापौर उत्तर अब्दुल करीम जॉनी व विशिष्ठ अतिथि पार्षदगण असलम खान, शाबाज खान, इरफान बेली, इसरान जागीदार, सलीम भाई, शेरू भाई, समाजसेवी रफीक कारवां, अब्दुल जहीर कादरी, शेर मोहम्मद व कई गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पुरस्कार प्रदान किए गए।
वसीम गौरी व यासीन तुंवर ने बताया कि इस समारोह में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सनसिटी बैरिंग व एचआर इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें फाइनल विजेता का प्रथम पुरस्कार सनसिटी बैरिंग को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार एचआर इलेवन, तीसरे स्थान पर फैमस फर्नीचर व चौथे स्थान पर इमरान डिस्पोजल रहे। मैन ऑफ मैच नदीम खिलजी, मैन ऑफ सीरिज आरीफ शेख को प्रदान किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में आसिफ बेलिम, सोहेल खिलजी, नदीम खिलजी, एनवाईओ ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।