जोधपुर,भारत विकास परिषद की मारवाड़ शाखा जोधपुर पश्चिमी प्रांत द्वारा शनिवार को चुनाव 2021-22 सत्र को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी गठित कर सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
आयोजक सुधा गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद की मारवाड़ शाखा,जोधपुर द्वारा चुनाव का करवाए गए, चुनाव के अंतर्गत अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया। चुनाव की महत्वपूर्ण बात यह रही कि बिना किसी विरोध के चुनाव संपन्न हुए तथा तीनों सदस्य 31 मार्च के बाद अप्रैल माह में अपना कार्यभार संभालेंगे।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से नई कार्यकारिणी पूर्ण रूप से संचालित होगी तथा उसी समय शपथ समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान भी किया गया।