राज्य स्तरीय जूनियर स्टेयर्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सम्पन्न
छात्र-छात्रा वर्ग में नागौर की टीमें विजेता
जोधपुर,राज्य स्तरीय जूनियर स्टेयर्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सम्पन्न। अडंर 17 वर्ष जूनियर वर्ग बालक-बालिका राज्य स्तरीय स्टेयर्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 17 से 19 नवम्बर को सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में हुआ। इस चैम्पियनशिप में जोधपुर, ग्रामीण,जयपुर,नीम का थाना,बाड़मेर, बालोतरा,सीकर,डीडवाना,नागौर, भीलवाड़ा,हनुमानगढ़,फलोदी,जयपुर ग्रामीण,जैसलमेर,जालौर,पाली,ब्यावर, चूरू,श्रीगंगानगर सहित 17 जिलों की टीमों ने भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 नवम्बर को हुआ था।
यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिलाओं को भेजा जेल
प्रतियोगिता सम्पन्न होने पर आज पुरस्कार वितरण समारोह अमीचंद पूनिया के मुख्य आतिथ्य एवं रामनिवास पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य स्तरीय चयन समिति के प्रमुख एवं राजस्थान राज्य प्रमुख भी उपस्थित थे। विजेता,उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल व ट्रॉफियों से नवाजा गया। अतिथियों टीम प्रभारियों व कोच को स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – टनल पर वर्टिकल ड्रिलिंग कर श्रमिकों को निकालने का काम शुरू
परिणाम इस प्रकार रहा
छात्र वर्ग-नागौर विजेता,जयपुर उपविजेता एवं भीलवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
छात्रा वर्ग:- नागौर विजेता,डीडवाना उपविजेता एवं जयपुर तृतीय स्थान पर रही।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews