बोलेरो सवार युवक से अफीम और डोडा पोस्त बरामद,कार जब्त

जोधपुर,बोलेरो सवार युवक से अफीम और डोडा पोस्त बरामद,कार जब्त।शहर की बासनी पुलिस ने रविवार रात थाने के सामने नाकाबंदी में एक बोलेरो सवार युवक को रुकवा कर तलाशी लिए जाने पर बोलेरो में 2 किलो 790 ग्राम अफीम और 252 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – मनीषा पंवार की विजय के लिए आर्य समाज के कार्यकर्ता कमर कस लें- आर्यवेश

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी करवाई गई। इस पर थाने के सामने ही मुखबिरी जानकारी पर नाकाबंदी की गई। तब एक बोलेरो में आए युवक मूलत: सांचोर जिले के बागोड़ा थानान्तर्गत भाडी हाल विष्णु नगर तनावड़ा निवासी हिम्मताराम पुत्र उदाराम जाट से पूछताछ की गई। बोलेरो की फाटक में छुपाकर रखा 2 किलो 790 ग्राम अफीम और 252 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। उसे एनडीपीएस एकट में गिरफ्तार कर लिया गया। नाकाबंदी पुलिस टीम में थानाधिकारी राठौड़ के साथ हैड कांस्टेबल रामलाल,कांस्टेबल रामदीन, दलाराम,राकेश एवं धर्मेंद्र आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews