Doordrishti News Logo

किराणा दुकान में चोरों ने 1.58 लाख की नगदी उड़ाई

जोधपुर,किराणा दुकान में चोरों ने 1.58 लाख की नगदी उड़ाई।शहर के बोरानाडा स्थित सालावास रोड पर की एक किराणा दुकान में रात के समय में अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र गल्ले से 1.58 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर डाला। दुकानदार की तरफ से बोरानाडा थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें – शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली का डोर टू डोर संपर्क तेज

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: कैलाश नगर सांचोर नगर पालिका के सामने हाल मारूति एंक्लेव सालावास रोड पर रहने वाले सुरेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी उक्त स्थान पर ही राम किराणा नाम से दुकान है। रात के समय अज्ञात चोरों ने शटर के तोडक़र प्रवेश किया और गल्ले से 1 लाख 58 हजार 200 रुपए चोरी कर ले गए। बोरानाडा पुलिस अब नकबजन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews