Doordrishti News Logo

20 को पुलिस लाईन एवं संबंधित उपकेन्द्र में रहें उपस्थित

होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को निर्देश जारी

जोधपुर,20 को पुलिस लाईन एवं संबंधित उपकेन्द्र में रहें उपस्थित।आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जोधपुर शहर एवं गृह रक्षा जोधपुर के अधीन समस्त उपकेन्द्रों के होमगार्डस् स्वयंसेवकों की चुनाव ड्यूटी पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु 20 नवम्बर से लगाई जायेगी।इसे देखते हुए गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा रवि व्यास ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि जोधपुर शहर के समस्त होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को 20 नवम्बर को प्रातः 08 बजे होमगार्डस् कार्यालय पुलिस लाईन जोधपुर में तथा उपकेन्द्रों के पुलिस थानों में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दें।

यह भी पढ़ें – मोपेड सवार दंपती से सोने की चेन लूटी

उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नहीं होने वाले होमगार्डस् स्वयं सेवकों के विरूद्ध होमगार्डस् अधिनियम 1963 की धारा 8 एवं 9 के अन्तर्गत दोषी मानते हुए कार्यवाही की जाएगी जिसमें 250 रुपए जुर्माना एवं 3 माह की कैद अथवा दोनो सजाओं का प्रावधान है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: