दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
- फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में हो रहा कार्य
- ट्रेनें रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित होगी
जोधपुर,दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा- गोविन्दी मारवाड स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित ये रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़ें – 15 विधानसभा क्षेत्रों में 150 उड़नदस्ता टीमों का गठन,छह सौ पुलिसकर्मी तैनात
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 12466, भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा दिनां. 26.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3.गाडी संख्या 14801,जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4.गाडी संख्या 14802,इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5.गाडी संख्या 14854, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 23.12.23 व 25.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
6.गाडी संख्या 14864, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 22.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
7.गाडी संख्या 14866, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
8.गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23.12.23, 25.12.23 व 27.12.23 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
9.गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 व 26.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
10.गाडी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
11.गाडी संख्या 20489, बाडमेर- मथुरा रेलसेवा दिनांक 23.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
12.गाडी संख्या 20490, मथुरा- बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23, 25.12.23 व 27.12.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
13.गाडी संख्या 22977, जयपुर- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
14.गाडी संख्या 22978, जोधपुर- जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 27.12.23 तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी।
16.गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.12.23 से 28.12.23 तक (16 ट्रिप) रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें – युवा मोर्चा के बल पर भाजपा की सरकार बन सकती है-टमटा
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 19719, जयपुर- सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 21.12.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर- बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ- जयपुर रेलसेवा दिनांक 20.12.23 से 27.12.23 तक (08 ट्रिप) सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें – भाजपा के शहर विधानसभा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 14087, दिल्ली- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 27.12.23 तक (04 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
2.गाडी संख्या 14088, जैसलमेर- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 24.12.23 से 26.12.23 तक (03 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
3.गाडी संख्या 12467, जैसलमेर- जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 28.12.23 तक (17 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर- जयपुर होकर संचालित होगी।
4.गाडी संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 28.12.23 तक (17 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर- चूरू- बीकानेर होकर संचालित होगी।
5.गाडी संख्या 12495, बीकानेर- कोलकाता रेलसेवा दिनां.14.12.23 व 21.12.23 (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- जयपुर होकर संचालित होगी।
6.गाडी संख्या 12496, कोलकाता- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 15.12.23 व 22.12.23 को (02 ट्रिप) कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर- सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
7.गाडी संख्या 14645, जैसलमेर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 20.12.23, 21.12.23, 23.12.23, 25.12.23, 27.12.23 व 28.12.23 को (06 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना- रतनगढ-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
8.गाडी संख्या 14661, बाडमेर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेल परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
9.गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 18.12.23, 19.12.23, 21.12.23, 23.12.23, 25.12.23 व 26.12.23 को (06 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतन गढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
10.गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी- बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
11.गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर- डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
12.गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना- रतनगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
13. गाडी संख्या 15631, बाडमेर- गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।
14.गाडी संख्या 15633, बीकानेर- गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।
15.गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
16.गाडी संख्या 20471, बीकानेर- पुरी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर- चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।
17.गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पलि-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) तिरूच्चिराप्पलि से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस, चूरू-डेगाना होकर संचालित होगी।
18.गाडी संख्या 20487, बाडमेर- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी।
19.गाडी संख्या 20488, दिल्ली- बाडमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-सादुलपुर-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
20.गाडी संख्या 20843, बिलासपुर- भगत की कोठी रेलसेवा 18.12.23, 19.12.23, 25.12.23 व 26.12. 23 को (04 ट्रिप) बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर- चूरू- डेगाना होकर संचालित होगी।
21.गाडी संख्या 20844,भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 21.12.23 व 23.12.23 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
22.गाडी संख्या 20937, पोरबंदर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12. 23 को (01 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ- रेवाडी होकर संचालित होगी।
23.गाडी संख्या 22452, चंडीगढ- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 24.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रतनगढ-डेगाना-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
24.गाडी संख्या 22463,दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर- चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
25. गाडी संख्या 22464, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12. 23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ-चूरू- सीकर- रींगस-जयपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी।
26.गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी रेलसेवा दिनांक 14.12.23 व 21.12.23 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
27.गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी- भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 11.12.23, 18.12.23 व 25.12. 23 को (03 ट्रिप) मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू- डेगाना होकर संचालित होगी।
28.गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 26.12.23 को (02 ट्रिप) कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस- सीकर-चूरू बीकानेर होकर संचालित होगी।
29.गाडी संख्या 22982, श्रीगंगा नगर- कोटा रेलसेवा दिनांक 24.12. 23 व 25.12.23 को 02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर- चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
30.गाडी संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर- चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
31.गाडी सं. 22998, श्रीगंगानगर- झालावाड सिटी रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप) श्रीगंगा नगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
32. गाडी संख्या 14853/63/65, वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा दिनांक 13.12.23 से 22.12.23 तक (10 ट्रिप) वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.- लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी।
33.गाडी संख्या 14854/64/66, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 21.12.23 तक (10 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड जं.-अजमेर- फुलेरा होकर संचालित होगी।
34.गाडी संख्या 22631, मदुरै- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14.12.23 व 21.12.23 को (02 ट्रिप) मदुरै से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर- चूरू- बीकानेर होकर संचालित होगी।
35.गाडी संख्या 22632, बीकानेर- मदुरै रेलसेवा दिनांक 17.12.23 व 24.12.23 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
36.गाडी संख्या 20845, बिलासपुर- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14.12.23, 16.12.23, 21.12.23 व 23.12. 23 को (04 ट्रिप) बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर- चूरू- बीकानेर होकर संचालित होगी।
37.गाडी संख्या 20846, बीकानेर- बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 17.12. 23, 19.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 को (04 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेल परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस- जयपुर होकर संचालित होगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews