मरुधर एक्सप्रेस आज से एलएचबी रैक से चलेगी

  • अत्याधुनिक सुविधाओं से सफर होगा सुखद
  • थ्री टायर एसी इकोनॉमी कोचों की मिलेगी सुविधा

जोधपुर,मरुधर एक्सप्रेस आज से एलएचबी रैक से चलेगी।जोधपुर से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस रविवार से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एलएचबी रैक से संचालित होगी। इसके साथ ही ट्रेन में थ्री टायर एसी इकोनॉमी के दो कोच लगने से यात्री सुविधा में वृद्धि होगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों को आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैक से चलाने का नवाचार किया गया है जिसके तहत जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को रविवार से एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया वापसी में भी मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी से सोमवार से एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ हो जाएगी। डीआरएम ने बताया कि ट्रेन में पहली बार थ्री टायर एसी इकोनॉमी कोच जोड़ा जा रहा है जिसमें सीटों की संख्या 83 है तथा नॉर्मल थ्री टायर एसी से इसका किराया भी दूरी के हिसाब से 50 से लेकर 100 रुपए तक कम होगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस में एलएचबी रैक की वजह से डिब्बों की संरचना में भी परिवर्तन होगा तथा अब इसमें दो सेकंड एसी, पांच थ्री टायर एसी,दो थ्री टायर एसी इकोनॉमी,सात स्लीपर,चार जनरल और दो पॉवर कार श्रेणी सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें – इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक शाखा ने मैच जीते

अधिक सुविधायुक्त होते हैं एलएचबी कोच
एलएचबी जर्मन तकनीक है। यह अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ट्रेन और भी स्पीड से पटरी पर दौड़ सकेगी। इसके साथ ही ज्यादा स्पेस होने से यात्री आराम से सीट पर बैठ व लेट सकते हैं। दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है क्योंकि ये कोच पटरी से आसानी से नहीं उतरते हैं। यह वजन में भी हल्के होते हैं तथा नई डिजाइन में तैयार किए गए यह कोच यात्रा का सुखद अहसास कराते हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews