नाकाबंदी में पिकअप में पकड़ी 61 कार्टन अवैध शराब
विधान सभा चुनाव
जोधपुर,नाकाबंदी में पिकअप में पकड़ी 61 कार्टन अवैध शराब। जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की जा रही है। रात को बिलाड़ा पुलिस ने खारिया मीठापुर के पास में एक संदिग्ध पिकअप को पकड़ा। तलाशी में 61 कार्टन अवैध शराब मिली। कमिश्ररेट में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ें – राज्य में 7 से 30 नवंबर तक एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध
बिलाड़ा थाने के एसआई भंवरलाल ने बताया कि रात को खारिया मीठापुर गांव में पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की गई। तब एक संदिग्ध पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें 61 कार्टन अवैध शराब मिला। इस पर पुलिस ने छैल सिंह पुत्र पेप सिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया। इधर नागौरी गेट थाने के एएसआई परमेश्वरलाल ने हनुमान चौक कलाल कॉलोनी में पिंकी कलाल से 23 बोतल बीयर,देशी शराब के 59 पव्वे और अंग्रेजी शराब के 42 पव्वे जब्त किए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews