Doordrishti News Logo

नुकड़ नाटक से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

  • लोकतंत्र हो तभी महान-सब करे जहाँ मतदान
  • स्वीप टीम जोधपुर का आयोजन

जोधपुर,नुकड़ नाटक से दिया मतदान जागरूकता का संदेश। शहर स्वीप टीम द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को जोधपुर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों शास्त्री सर्कल,गांधी मैदान,नेहरू पार्क,तारघर के पास प्रभारी भार्गवी सांदू व टीम सदस्य केसर सिंह राजपुरोहित,रमेश सोलंकी, लीला गहलोत,तेज सिंह राठौर के निर्देशन में नुकड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मधुबन स्थित आरएसएम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अजय करण जोशी के निर्देशन में ‘मतदान महादान’ विषय पर आधारित लघु नाटक का मंचन आमजन के बीच किया। इसके माध्यम से मतदान के महत्व को परिलक्षित किया व सभी मतदाताओं विशेष रूप से युवा वोटर्स को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें – एंबुलैंस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से मारी टक्कर,अंदर लेटी महिला की मौके पर मौत

जिला कार्यालय स्वीप टीम सहप्रभारी लीला गहलोत ने बताया कि डॉ हितेंद्र गोयल के निर्देशन जेएनवीयू के विद्यार्थियों ने चलो करें मतदान विषय पर नुकड़ नाटक का मंचन किया, जिसके माध्यम से मतदान की आवश्यकता का संदेश आमजन को दिया गया। दोनों ही लघु नाटिकाओं का सभी वोटर्स को यही संदेश था कि लोकतंत्र तभी महान बनता है जब सभी मतदान करें। सभी जगह स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाते हुए शपथ भी दिलवाईं गई। स्वीप टीम की मतदाता जागरूकता गतिविधियों की आमजन ने सराहना की। गतिविधियों के सफल आयोजन में टीम सदस्य मीना जांगिड़,राजकुमार सेन,बगदू खां,रामनिवास सुथार,पायल सांखला आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: