Doordrishti News Logo

गहलोत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे-शेखावत

  • उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की राज्य की यात्राओं पर गहलोत की टिप्पणियों पर केन्द्रीय मंत्री का पलटवार
  • पांच को जोधपुर में अभूतपूर्व होगी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा

जोधपुर,गहलोत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे-शेखावत।उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हाल के दिनों में उनमें एक प्रकार की खिसियाहट सी आई है।

इसके चलते वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वे उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और न्यायपालिका तक पर टिप्पणियां कर रहे हैं। शेखावत शुक्रवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गहलोत कहते हैं कि प्रधानमंत्री अब तक सात बार राजस्थान आ चुके।उन्हें ध्यान में होना चाहिए कि जयपुर की परिवर्तन संकल्प यात्रा के एक राजनीतिक कार्यक्रम को छोड़कर शेष कार्यक्रम सरकारी थे। वे भारत सरकार की तरफ से राजस्थान को सौगात देने ही आए थे। इसमें भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घबराहट, खिसियाहट, दोनों होती हैं। यह उनकी इस मन:स्थिति को दर्शाता है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है।

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर्स की मुश्किलें बढ़ने के आसार, अस्पतालों से हुई थी पर्चियां लोड

शेखावत ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे पदों के लिए जिस तरह की टिप्पणी वे कर रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि खिसियाहट से अपना मानसिक संतुलन खो बैठै। वे कभी न्यायपालिका पर,कभी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और कभी न्यायपालिका पर टिप्पणी करते हैं। मुझ पर तो रोज ही करते हैं।

चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव कौन लड़ेगा या नहीं,यह नीतिगत फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है। यदि वह किसी मंत्री को आदेश देगा तो उसे चुनाव लड़ना ही होगा,लेकिन यह बात तय है कि पार्टी जो काम सौंपेगी। उसे पूरी ईनामदारी,निष्ठा और उत्साह के साथ करेंगे।जहां भी काम करेंगे लक्ष्य एक ही होगा भारत माता की सेवा। चुनावी राजनीति ही एकमात्र सेवा का साधन नहीं है।भाजपा विचार आधारित पार्टी है।इसलिए इसका आज तक विघटन नहीं हुआ। कांग्रेस के कई वर्जन आ गए। भाजपा का एक ही वर्जन है, क्योंकि हम विचारधारा आधारित पार्टी हैं।

वसुंधरा हमारी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं
वसुंधरा राजे से संबंधित पूछे गए प्रश्न में शेखावत ने कहा कि वे मेरी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। दो बार मुख्य मंत्री रह चुकीं। दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुकीं। हम सब की नेता हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में आगामी चुनाव में अशोक गहलोत सरकार किन-किन मुद्दों पर विफल रही। इस पर चर्चा हुई। सरकार को किस तरह से घेरना है,इस विषय पर भी चर्चा हुई।

मोदी पश्चिमी राजस्थान को सौगात देने आ रहे हैं
शेखावत ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान को हजारों करोड़ रुपए की सौगात देने की निमित्त आने का कार्यक्रम तय हुआ है। पांच अक्टूबर को दस बजे का कार्यक्रम बना है। जोधपुर एयरपोर्ट के नए बनने वाले टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। एम्स के ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास करेंगे। जोधपुर आईआईटी के नए शैक्षणिक कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसा कार्यक्रम उनका जयपुर में वैसा ही वैसा अभूतपूर्व कार्यक्रम जोधपुर में भी करने की तैयारियां चल रही हैं। लोगों की अधिकतम सहभागिता कैसे करना है। इस पर पार्टी के साथ चर्चा की है। इस दौरान भाजपा ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा भी मौजूद थे।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025