Doordrishti News Logo

जोधपुर, जीवन को बचाने के लिए अब बुजुर्गों में उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के दूसरे दिन कई बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर पहुंचे। बुजुर्गों में आज कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रथम दिन के मुकाबले अधिक उत्साह देखा गया। खुद पर आत्मविश्वास और कोरोना महामारी में खुद को सुरक्षित रखने की खुशी लिए शहर के कई बुजुर्गों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के टीके लगवाए।

इसके अलावा कई गंभीर बीमार रोगी भी वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे। हालांकि कई जगह कुर्सियां नहीं मिली तो बुजुर्गों को खड़े भी रहना पड़ा।स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समुदाय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण 2.0 अभियान प्रारंभ किया गया था।

अभियान के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2487 लाभार्थी एवं 45 से 59 आयु वर्ग वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित 190 पात्र लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया था। आज दूसरे दिन भी पात्र लाभार्थियों में उत्साह नजर आया और कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर पंजीयन करवाया व टीकाकरण के साथ ही अपने आपको कोविड संक्रमण से प्रतिरक्षित किया।