• मुल्जिम अनुसंधान अधिकारी कार्यालय की खिडक़ी से कूद भागा
  • अब तक नहीं चला पता, एनडीपीएस एवं फरारी में केस दर्ज

जोधपुर, जिले की ओसियां में एक खेत पर दबिश देकर अफीम की खेती पकड़ी। मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बाद में ओसियां थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी और अधिकारी कागजी कार्रवाई मेें लगे थे।

Police caught poppy cultivationअनुसंधान अधिकारी कागज लेेने दूसरे कमरे में गया तब मुुुल्जिम कमरे की चार फीट ऊंची खिड़क़ी से कूद कर भाग गया। आरोपी का अब तक पता नहीं चला है। इसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। ओसियां पुलिस थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि भलासरिया गांव में रहने वाले भगवान सिंह पुत्र जोग सिंह राजपूत के खेत में अफीम की खेती होने की जानकारी रविवार को मिली थी। तब पुलिस की टीम का गठन कर खेत पर दबिश दी गई।

 

Police caught poppy cultivation

 

पुलिस ने गेहूं, गाजर और धनिया की पौध के बीच में अलग क्यारियों में अफीम के पौधे देखे। तब उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। खेत से 102 अफीम के पौधे जब्त किए गए।

दोपहर में आरोपी से ओसियां थाने में पूछताछ चल रही थी। अनुसंधान कार्यालय में कागजी कार्रवाई की जा रही थी। तब अधिकारी कागज लेने दूसरे कमरे की तरफ गए। इस बीच आरोपी कार्यालय की खिड़क़ी से कूद कर भाग गया।

 

थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि खिड़क़ी से करीबन 3-4 फीट नीचे कूदकर वह भागा है। बाद में उसकी तलाश करवाई गई। मगर उसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस की अलग अलग टीमें लगाकर दबिशें दी जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिम की तलाश सरगर्मी से चल रही है।