जोधपुर, बासनी फर्स्ट फेस सरस्वती नगर ‘सी’ सेक्टर स्थित घांचियों की गुफा महादेव वाटिका में गौसेवा हितार्थ गौ भक्तों की ओर से रात्रि 9 बजे से मध्यरात्रि तक ‘एक शाम गौमाता के नाम’ भजन संध्या का आयोजन हुआ।

one-evening-bhajan-evening-was-held-in-the-name-of-goddes-cow

आयोजन समिति के सचिव गौभक्त सुरेश भाटी ने बताया कि भजन संध्या में नामचीन भजन गायक चंद्रसिंह मामा, महेंद्रसिंह पंवार, मोइनुद्दीन मनचला,पंकज जांगिड़,पप्पु भाट बंजारा,गीता मेवाड़ा,मंजु डागा,महेंद्र गौड़,अनिल देवड़ा, गुलाब दास वैष्णव सहित अनेक कलाकारों ने गौमाता और देवी-देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

जिन पर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते हुए नज़र आए। इस दौरान गौभक्तों की ओर से गौसेवार्थ बढ़चढ़ कर सहयोग राशि भेंट की गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत, सचिव उपाध्यक्ष पप्पू भाट बंजारा, कोषाध्यक्ष नरेश पंवार, सहसचिव सत्यनारायण परिहार, महामंत्री प्रकाश बंजारा, जनप्रतिनिधि, गौभक्तों सहित अनेक भक्तगण उपस्थित हुए। संचालन उद्घोषक चंदनसिंह राजपुरोहित ने किया।