अकादमी पहली बार करेगी कथक महोत्सव
चाय पर चर्चा में रमेश बोराणा सहित कलाकारों से मिली अकादमी टीम
जोधपुर,अकादमी पहली बार करेगी कथक महोत्सव।राजस्थान में पहली बार कलाकारों और कथक गुरुओं से अकादमी ने सामने जाकर मुलाकात की। सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बताया की जवाहर कला केन्द्र जयपुर में अकादमी ने प्रथम बार कथक गुरूओं के साथ कत्थक नृत्य पर चर्चा की। चर्चा के दौरान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश, उपाध्यक्ष अनिता ओडिया के साथ-साथ देश की विख्यात कत्थक नृत्य गुरू उपस्थित हुए।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का क्षेत्र सरदारपुरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ की समन्वयक बैठक
ज्योति गोस्वामी,मजरी किरन,नरेन्द्र जबडा,संगीता मिथल,मनीषा गुलयानी,मजरी किरन व प्ररेणा श्रीमाली के साथ अकादमी ने कथक महोत्सव सहित कथक के नवाचार के संबंध में गहन चर्चा की एवं गुरूओं से सुझाव भी लिए। बैरवा ने बताया कि नाट्य निर्देशकों,अभिनेताओं,थियटेर टेक्नीकल कलाकारों से भी बोराणा व अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने नाट्य संबंधी विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बोराणा ने राजस्थान के नाटक कलाकारो यथा अभिनेता लेखक निर्देशक मंच पर शो के कलाकार से सीधा संवाद किया जिसमे कला राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा विभिन्न नाट्य महोत्सव,कार्यशालाओं और राजस्थान के अंदर विभिन्न कलाओं के प्रदर्शन की रूपरेखा पर खास चर्चा की। बिनाका जेश ने अकादमी के सभी कार्यकमों में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने और अधिक से अधिक कार्यक्रमों को करवाने की बात कही।
ये भी पढ़ें- विश्व स्तनपान सप्ताह सम्पन्न
मुख्य कलाकारों में इस वर्ष अकादमी के अवॉर्डी दिलीप भट्ट,पिछले वर्ष के अवॉर्डी शहजोर अली,वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र पायल,आर एसोसिएशन के अध्यक्ष रंगकर्मी हिमांशु झाकल,वरिष्ठ निदेशक नरेंद्र अरोड़ा,नाटय अभिनेता विशाल भट्ट,राजीव मिश्रा,सक्षम खंडेलवाल,योगेंद्र परमार,अनिता ओर्डिया,सदस्य शब्बीर हुसैन, रमेश भाटी,गगन मिश्रा,समीक्षक राघवेंद्र रावत उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews